हिमाचल प्रदेश के शिमला के उपमंडल रामपुर में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ गए हैं। रविवार को जहां नीरथ-ननखड़ी मार्ग पर हादसा पेश आया, वहीं सोमवार को नेशनल हाईवे-पांच नीरथ के पास एक कार पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस मामला दर्ज का हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस थाना रामपुर की जानकारी के अनुसार, एक कार एचपी 20जी-1010 रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी। कार में नेपाल मूल के तीन लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब कार नीरथ पहुंची, तो परियोजना स्थल के पास कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार पहाड़ी में जा टकराई और चालक की ओर से कार सड़क किनारे पत्थर पर खड़ी हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और मौके पर गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को 108 एंबुलेंस के जरिये खनेरी अस्पताल पहुंचाया। खनेरी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य घायल का अभी उपचार चल रहा है।
मृतकों की सूची
मृतकों की पहचान कांगड़ा जिला की तहसील इंदौरा के डमटाल निवासी 26 वर्षीय काकू सिंह पुत्र प्रेम सिंह और शिमला जिला की तहसील कुमारसैन के शमाथला के रिवाली निवासी 21 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में शिमला जिला के दत्तनगर निवासी 21 वर्षीय अमर सिंह घायल हुआ है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल व्यक्ति का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। – नरेश शर्मा, डीएसपी रामपुर
जैसघाटी में सवारियों से भरी बर्फ पर बस फिसली, बड़ा हादसा टला
सोमवार को शिमला-हरिद्वार-नेरवा वाया चौपाल बस शिमला से सुबह 4:30 बजे के करीब रवाना हुई। इस दौरान ठियोग के जैसघाटी में सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण फिसल गई। गनीमत रही कि इस वजह से बस घूमकर पहाड़ी की ओर चली गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उस समय बस में 22 सवारियां बैठी हुई थीं। बस के स्किड होने के बाद सवारियों को काफी देर तक यहां परेशान होना पड़ा और इसके बाद अन्य विकल्पों से लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक तारादेवी डिपो पंकज ठाकुर ने बतया कि बर्फबारी के कारण 45 रूट फेल हुए हैं। सड़कों पर बर्फबारी के कारण फिसलन के कारण भी आवाजाही में दिक्कतें आई हैं। रोड क्लीयरेंस मिलते ही लोगों की सुविधा के लिए बसों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।