
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने पोस्ट कोड-25001 (टीजीटी आर्ट्स) भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) छंटनी परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार परीक्षा प्रणाली में कई सख्त बदलाव किए गए हैं, ताकि परीक्षा में नकल की किसी भी आशंका को पूरी तरह रोका जा सके। नए दिशा-निर्देशों के तहत अभ्यर्थियों के प्रकार प्रतिबंधित किसी अभ्यर्थी के हाथ या पैर पर मेहंदी पाई जाती है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। आयोग के अनुसार मेहंदी के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन में बाधा आती है। चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड के माध्यम से स्पष्ट रूप से जारी कर दिए हैं।
परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ चूड़ी, हेल्थ बैंड, पेन, पेंसिल, रबर तथा रंगीन पानी की बोतल ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। टीजीटी आर्ट्स के 437 पदों के लिए आयोग को लगभग 45 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। छंटनी परीक्षा का आयोजन 12 से 17 जनवरी तक प्रदेश भर में 21 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम के सत्रों में किया जा रहा है। वहीं टीजीटी बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर शास्त्री (बीए), बीएससी फिजिक्स (ऑनर्स), बीएफए (स्कल्पचर), बीएफए (पेंटिंग), बीकॉम (ऑनर्स/रिसर्च) सहित पांच वर्षीय एकीकृत होटल मैनेजमेंट कार्यक्रम (बीएचएम-एमएचएम) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल के लिए करीब 15 हजार और टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए लगभग 17 हजार आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं।
टीजीटी भर्ती की कंप्यूटर आधारित छंटनी परीक्षा सुचारू रूप से जारी है। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए इस बार कड़े सुरक्षा और तकनीकी उपाय लागू किए गए हैं।– डॉ. विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर
केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए आवेदन शुरू
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) से दिया जाएगा।
