
हिमाचल प्रदेश में 31 पंचायतों की सीमाएं इधर से उधर हो सकती हैं। इन हर पंचायतों की संख्या 3,000 के आसपास है। सरकार ने हर पंचायतों की जनसंख्या 1500 से 2000 तक रखने का फैसला लिया है। इससे स्पष्ट है कि हिमाचल में नई पंचायतें बन सकती हैं। 19 जनवरी को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा रहा है। सरकार का मानना है कि अधिकांश पंचायतों को नहीं छेड़ा जाना है। 31 पंचायतों का पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन किया जाना है।
प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्तों को जल्द इस कार्यों को निपटाने को कहा है। सरकार के पास ऐसे भी आवेदन आए हैं, जो पंचायतें लगातार 20 साल से महिलाओं के लिए ही आरक्षित हो रही है। सरकार ने पंचायतीराज विभाग को भी इन पंचायतों की वास्तविक स्थिति का पता करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने हिमाचल सरकार को 30 अप्रैल से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। अब लोगों की नजरें 20 जनवरी को आयोग और सरकार के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हैं।
