
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड वर्ष-2026 के लिए 17 मई को बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और 24 को लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) करवाएगा। परीक्षाओं के आयोजन के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने चार महीने पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि अन्य परीक्षाओं के साथ किसी प्रकार का टकराव न हो। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड वर्ष 2026 में राजकीय बहुतकनीकी, निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम समेस्टर और तृतीय समेस्टर में प्रवेश के लिए 17 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पैट और 24 मई को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लीट का आयोजन करेगा।
परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म, शुल्क भरने की प्रक्रिया मार्च-अप्रैल में शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास होनी चाहिए। जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी होंगी, वे अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) कुल 600 अंकों की होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इनमें 50 प्रश्न भौतिक विज्ञान, 30 प्रश्न रसायन विज्ञान, 50 प्रश्न गणित और अंग्रेजी के कुल 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा। लीट कुल 400 अंकों का होगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे। गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान के 25-25 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के चार अंक मिलेंगे और गलत उतर का एक अंक काटा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 में आयोजित करवाई जाने वाली पैट और लीट की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। प्रथम और तृतीय वर्ष में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मार्च और अप्रैल में आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। – अशोक पाठक, सचिव हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।
