हिमाचल में कड़ाके की ठंड: शिमला समेत 11 जगहों पर पारा माइनस में, कई दिनों तक बादल छाए रहेंगे

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में तीन महीने से जारी सूखे का दौर आखिरकार खत्म हो गया है। बीते दिन पहाड़ पर बर्फबारी और मैदानों में झमाझम बारिश हुई। आज भी कई भागों में माैसम खराब बना हुआ है।  राजधानी शिमला सहित मनाली, डलहौजी, चायल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई तो निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने खेती-बागवानी को भी राहत दी। प्रदेश के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। कई जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। ज्यादातर स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5-12 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शिमला सहित 11 स्थानों पर रात का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।

राजधानी शिमला में शुक्रवार को तीन साल बाद जनवरी के दौरान एक दिन में पूरे महीने की बर्फबारी दर्ज हुई।  इससे पूर्व साल 2023 के पूरे जनवरी के दौरान शहर में 9 सेंटीमीटर, 2024 में शून्य और 2025 में 12.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई थी। इस बार सीजन की पहली ही बर्फबारी 27.0 सेंटीमीटर हुई है। राजधानी में बीते कई माह से बारिश का इंतजार था। बारिश की जगह शहर में शुक्रवार तड़के सीधे बर्फबारी ही हुई। इसके अलावा कोठी में 105.0, गोंदला 85.0, केलांग 75.0, खदराला 68.6, कुफरी 66.0, मनाली 45.8, शिलारू 45.0, कुकुमसेरी 41.4, जोत 32.0, हंसा 30.0, सांगला 27.5, भरमौर 26.0, सलूणी 25.4, कल्पा 16.4 व सराहन में 11.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिमला, मनाली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कल्पा, ऊना,पालमपुर व कांगड़ा में शीत दिवस दर्ज किया गया। 

भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण प्रदेश में शुक्रवार को करीब 10,000 बिजली ट्रांसफार्मर (डीटीआर) प्रभावित हुए। इससे हजारों गांवों और शहरी क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है। शुक्रवार सुबह 13,303 ट्रांसफार्मर अवरुद्ध हो गए थे। हालांकि दिनभर चले बहाली कार्य के बाद शाम तक 2,919 ट्रांसफार्मर चालू कर दिए गए। शिमला के 6 विद्युत मंडलों के तहत 431 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए थे, जिनमें 119 अभी तक बहाल हो चुके हैं। बर्फबारी के कारण बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने, तारों के टूटने और ट्रांसफार्मरों के पास भारी बर्फ जमा होने से आपूर्ति बाधित हुई है। सबसे अधिक असर शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में देखा गया, जहां दूरदराज के कई इलाकों में बिजली गुल रही। राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष प्रबोध सक्सेना ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फील्ड अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधीक्षण अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर बहाली कार्य किया जाए और संवेदनशील इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।

बीते 24 घंटों के दाैरान धर्मपुर में 91.4, सोलन 68.6, कंडाघाट 67.0, स्लापड़ 54.8, ऊना 54.2, काहू 53.3, पालमपुर और नगरोटा सूरियां 53.2, घाघस 52.6, बरठीं 52.4, सियोबाग 52.2, गोहर 52.0, नाहन 51.9 व मैहरे बड़सर में 48.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।


शिमला में बीत रात न्यूनतम तापमान -0.5, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 2.5, कल्पा -3.8, धर्मशाला 5.2, ऊना 3.3, नाहन 6.2, पालमपुर -1.5, सोलन 1.8, मनाली -0.4, कांगड़ा 1.7, मंडी 4.3, बिलासुपर 4.5, हमीरपुर 3.0, जुब्बड़हट्टी -1.0, कुफरी -2.5, कुकुमसेरी -7.2, नारकंडा -4.2, रिकांगपिओ 0.1, सेऊबाग 2.5, बरठीं 3.5, चाैपाल 0.1, पांवटा साहिब 8.0, सराहन -0.3, देहरागोपीपुर 7.0, ताबो -6.5, मशोबरा -0.9 व बजाैरा में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार और रविवार को हल्की बर्फबारी-बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 26 से 28 जनवरी तक फिर पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दाैर शुरू होने के आसार हैं। 27 जनवरी के लिए कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। नया पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से माैसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। 29 जनवरी से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।


चंबा जिला में बारिश और बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर देर रात से बर्फबारी के कारण यातायात व्यवस्था बंद पड़ी हुई है। वहीं जिले के 150 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी होने से लोग पैदल गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर हैं। जिला में 188 ट्रांसफार्मर बंद होने से 1600 से अधिक गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। शनिवार को भी हल्की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया।

बर्फबारी के बाद रेलवे स्टेशन पर उत्साहित दिखे सैलानी
शिमला में भारी बर्फबारी के बाद शिमला रेलवे स्टेशन पर सैलानी काफी उत्साहित दिखे। शनिवार को ट्रेन से वापस जाने से पहले सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड से सैलानियों का एक दल भी शिमला पहुंचा है।

धर्मशाला: मैक्लोडगंज में बर्फबारी के दीदार के लिए उमड़े सैलानी
धर्मशाला से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के निवास स्थान मैक्लोडगंज में अच्छी बर्फबारी हुई है। शनिवार को बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ के दीदार के लिए मैक्लोडगंज पहुंचे और जमकर अठखेलियां कीं।

बर्फ के बीच रिज मैदान पर हुई गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को बर्फ के बीच ऐतिहासिक रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल हुई। इसमें पुलिस, होमगार्ड, सेना, एनसीसी सहित अन्य टुकड़ियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *