बर्फबारी के बाद हिमाचल में आफ़त, मनाली में हजारों सैलानी फंसे

Spread the love

अरसे बाद बारिश-बर्फबारी से गुलजार हुए हिमाचल प्रदेश में दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। शनिवार को मौसम साफ रहने के बावजूद कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 683 सड़कें बंद होने से कई इलाकों का संपर्क कट गया है। अपर शिमला, किन्नौर, मनाली और लाहौल शनिवार को भी कटे रहे।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 780 रूट दूसरे दिन भी ठप रहे। बर्फ में जगह-जगह 235 बसें फंसीं हैं। मनाली समेत प्रदेशभर में हजारों पर्यटक फंसे हैं। प्रदेश में 5,775 ट्रांसफार्मर खराब होने से सैकड़ों गांवों में बिजली गुल हो गई है। पानी की 126 स्कीमें भी ठप हैं। बिजली-पानी के संकट के बीच ठंड ने पूरे प्रदेश को जकड़ लिया है। प्रदेश के छह जिलों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के क्षेत्रों में जनजीवन पटरी से उतर गया है।

शिमला-रामपुर, भरमौर-पठानकोट, आनी-कुल्लू, मनाली-लेह एनएच पर शनिवार को भी आवाजाही बंद रही। कुल्लू जिला के मनाली व बंजार क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान शनिवार को बंद रहे।   भरमौर में भरमाणी मंदिर मार्ग पर दो युवक दो दिन से फंसे हुए हैं। शिमला-दिल्ली, पतलीकूहल-दिल्ली, चंबा-दिल्ली, धर्मशाला-चंडीगढ़ रूटों पर बस सेवाएं बहाल कर दी हैं। सर्वाधिक प्रभावित शिमला मंडल में 594 रूटों पर शनिवार को बस सेवाएं ठप रहीं। शिमला-नारकंडा, आनी-जलोड़ी जोत दो एनएच सहित दर्जनों ग्रामीण रूट ठप हैं। मनाली में हजारों सैलानी फंस गए हैं। सराज के रघुपुर फोर्ट में फंसे 12 पर्यटक रेस्क्यू कर कर लिए हैं।

बालीचौकी की पंचायत घाट में शुक्रवार देर शाम बहन के घर पैदल जा रहे बुजुर्ग खोउद राम की बर्फ पर फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई।

रविवार को मौसम साफ बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 से 28 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। 27 को उच्च व मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। शिमला, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मंडी और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 

रोहतांग दर्रा150
शिंकुला दर्रा150
कोकसर120
कोठी105
अटल टनल100
दारचा100
चुराह91.44
जलोड़ी दर्रा90
कुफरी66
मनाली50
शिमला40
कुकुमसेरी-7.2
ताबो-6.5
नारकंडा-4.2
कल्पा-3.8
कुफरी-2.5
पालमपुर -1.5
जुब्बड़हट्टी-1.0
मशोबरा-0.9
शिमला-0.5
मनाली-0.4
सराहन -0.3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *