गणतंत्र के प्रहरी- जान जोखिम में डालकर बचाईं दो मासूम जिंदगियां, रीतिक होंगे जीवनरक्षक मेडल से सम्मानित

Spread the love

सोलन में रेल ट्रैक पर 8 अप्रैल, 2024 को ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चियों को बचाते समय चौपाल के रीतिक चौहान दंटा की ट्रेन से टांग कट गई थी। अपनी जान की परवाह न कर इस अदम्य साहस का परिचय देने वाले रीतिक को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस पर जीवनरक्षक मेडल से सम्मानित किया जाएगा। शिमला में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू संयुक्त रूप से रीतिक को सम्मानित करेंगे। 25 वर्षीय रीतिक जिला शिमला की तहसील चौपाल की ननाहर पंचायत के गागना गांव से हैं। वह अब कृत्रिम टांग लगाकर चलते हैं।

उन्हें पिछले वर्ष 26 जनवरी के दिन सोलन में इस साहसिक कार्य के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी सम्मानित कर चुके हैं। अब उन्हें राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। रीतिक ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार की ओर से आमंत्रण मिला है। हालांकि, जिस तरह से हिमपात हुआ है, ऐसे में वह शिमला पहुंच पाएंगे भी या नहीं, इस पर कुछ बता नहीं सकते। उनके गांव में ढाई से तीन फीट बर्फ गिरी है। बिजली, सड़कें सब ठप हैं। रीतिक के अनुसार वह सोलन में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

बिलासपुर की रहने वाली दो बच्चियां शिमला-कालका रेल ट्रैक पर खड़ी थीं। वह सामने से आ रही ट्रेन को देखकर घबरा गईं और वहीं स्थिर हो गईं। वह दौड़ते हुए गए और दोनों बच्चियों को पटरी से बाहर की ओर धक्का दिया। इस प्रयास में दोनों बच्चियों की जान तो बच गई, मगर उनकी एक टांग ट्रेन की चपेट में आ गई। गंभीर हालत  में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में  उपचार के लिए ले गए। वहां उनकी घुटने से नीचे तक की टांग काटनी पड़ी थी। उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए इस बार एकमात्र रीतिक का नाम ही चयनित हुआ है। अब रीतिक नौकरी नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *