
हिमाचल देश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डोप टेस्ट की रिपोर्ट में एक उम्मीदवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामला जिला कांगड़ा है। इसमें पहले अस्पताल में लिए गए सैंपल की जांच में नशे के सेवन की पुष्टि हुई है। वहीं अब एफएसएल की लैब में हुई जांच में भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मामला जिला कांगड़ा का बताया जा रहा है। हालांकि प्रदेश पुलिस विभाग में प्रदेशभर से चयनित अभ्यर्थियों के जिलावार डोप टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इसमें ज्यादातर जिलों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है जबकि कई जिलों में यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
सभी जिलों के डोप टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसको लेकर आंकड़ा साफ हो पाएगा कि चयनित अभ्यर्थियों में कितनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश सरकार ने युवाओं में चिट्टे जैसे नशे की लत को देखते हुए पुलिस भर्ती में नशे के आदी युवाओं को रोकने के लिए पहली बार डोप टेस्ट का प्रावधान किया है। इसका मकसद पुलिस जैसी कर्तव्यनिष्ठ नौकरी में नशे के आदी युवाओं को भर्ती होने से रोकना है।
निदेशालय फोरेंसिक सेवाएं की निदेशक डॉ. मीनाक्षी महाजन ने बताया कि जिला कांगड़ा से एक सैंपल को पुष्टि के लिए लैबोरेटरी में भेजा गया था। सैंपल की जांच में यह पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट को पुलिस विभाग को भेज दिया गया है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि रिपोर्ट के बारे में आगामी निर्देशों के लिए पुलिस मुख्यालय को सूचित कर दिया है।
