
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अवैध खैर कटान में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला वन अधिकारी(डीएफओ) सुशील राणा की अध्यक्षता और रेंज अधिकारी अंकुश आनंद की देखरेख में बंगाणा और ऊना रेंज के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर सरकारी जंगलों से खैर के कटान पर माफियाओं पर शिकंजा कसा है। विभाग की टीम ने दो गाड़ियों सहित चार लोगों को पकड़ा है। अन्य मौके से फरार हैं। विभाग ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
