संजय गुप्ता, केके पंत के साथ अनुराधा ठाकुर भी दौड़ में

Who will become Himachal's CS: Sanjay Gupta, KK Pant and Anuradha Thakur are also in the race

हिमाचल के मुख्य सचिव (सीएस) पद की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता, केके पंत के साथ अब अनुराधा ठाकुर भी शामिल हो गई हैं। 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर के जनवरी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हिमाचल लौटने के आसार हैं। पहले सीएस पद के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार संजय गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत को ही दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब केंद्र से लौट रहीं अनुराधा ठाकुर भी इस पद के लिए एक विकल्प के तौर पर सरकार के सामने होंगी। वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना मार्च 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें रेरा के अध्यक्ष की कुर्सी मिल सकती है। श्रीकांत बाल्दी के सेवानिवृत्त होने पर रेरा अध्यक्ष का पद खाली हो गया है।

यहां पांच साल के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की इस पद पर नियुक्ति हो सकती है। हालांकि, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभग सिंह के भी रेरा अध्यक्ष बनने की खूब चर्चाएं इन दिनों हो रही हैं। रेरा अध्यक्ष के लिए जल्द ही सरकार विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगेगी। आवेदनों से स्पष्ट होगा कि कौन-कौन अधिकारी रेरा अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होगा। प्रबोध सक्सेना के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश का नया मुख्य सचिव कौन होगा? सचिवालय के गलियारों में इसको लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता इस समय सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। प्रबोध सक्सेना को मुख्य सचिव बनाते समय संजय गुप्ता की वरिष्ठता को अधिमान देते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया।

गुप्ता वर्ष 2026 में सेवानिवृत्त होंगे, ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि गुप्ता को मुख्य सचिव पद से नवाजा जा सकता है। अगर सरकार उन्हें मुख्य सचिव नहीं बनाती है तो वरिष्ठता में दूसरा नंबर अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत का है। पंत कुछ माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी पंत के पास वन विभाग का जिम्मा है। उनके बाद वरिष्ठता में 1994 बैच की अधिकारी अनुराधा ठाकुर और ओंकार शर्मा आते हैं। केके पंत और अनुराधा ठाकुर साल 2030 में सेवानिवृत्त होंगे हैं। अब सरकार किसे मुख्य सचिव नियुक्त करती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *