खराब मौसम में भरी उड़ान, बाल-बाल बचे चार पैराग्लाइडर पायलट; देओल गांव की पहाड़ियों पर की लैंडिंग

 

Himachal 4 paraglider pilots narrowly escaped after flying in bad weather landed on the hills of Deol village

बीड़ के चार पैराग्लाइडर पायलट वीरवार दोपहर बाद खराब हुए मौसम के कारण बाल-बाल बच गए। चारों पायलटों ने मौसम के खराब होने पर उपमंडल के देओल गांव के ऊपर की पहाड़ियों में सुरक्षित लैंडिंग कर ली।

हालांकि, प्रशासन के प्रतिनिधि के अनुसार इन पायलट ने देओल के समीप की पहाड़ी से सोलो के रूप में उड़ान भरी थी, लेकिन चर्चा यह है कि इन पायलटों ने मौसम के अनुकूल न होने पर भी बिलिंग से टेंडम उड़ान भरी। गनीमत रही कि तेज हवा के बीच देओल से ऊपर जलग्रां नाम के स्थान पर सुरक्षित लैंड कर गए। लोगों का कहना है कि प्रदेश में आए दिन पैराग्लाइडर उड़ानों के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में मौतें हो रही हैं। दूसरी तरफ पायलट लोगों की जान को जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

बिलिंग में खराब मौसम में उड़ानों पर चेकिंग के लिए मार्शल मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसके चलते इन मार्शलों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगे हैं। लोगों ने प्रशासन से नियमों की अवहेलना करने वाले पायलटों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *