कशमल की जड़ों से भरा था ट्रक, बैरियर तोड़ भागा ट्रक चालक; वन विभाग की टीम ने पीछा कर दबोचा

Spread the love
Chamba News The truck was full of Kashmal roots driver broke the barrier and ran away

सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर वन विभाग की टीम ने बिना अनुमति अवैध रूप से कशमल की जड़ें ले जा रहे ट्रक को धर दबोचा है। टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार यह मामला मंगलवार को करीब साढ़े आठ बजे सामने आया। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही थी। इसी दौरान हिमगिरी की ओर से एक ट्रक आया। वन विभाग की टीम ने इस ट्रक को रोकने का इशारा किया। मगर ट्रक बैरियर तोड़ कर भाग गया।

वन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया और करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया। इस ट्रक में कशमल की जड़ें थी। वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है।

खबर की पुष्टि वन मंडल अधिकारी चुराह सुशील कुमार ने की है। बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आगामी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *