
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में कार्यरत महिला एसोसिएट प्रोफेसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना 26 जनवरी की है। प्रोफेसर के क्वार्टर में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने खुद के परेशान होने की बात कही है और किसी को परेशान न करने के बारे में लिखा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आईआईटी मंडी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर तैनात 33 वर्षीय मेनका अंबाड़ी निवासी नवी मुंबई, महाराष्ट्र बीते 26 जनवरी को संस्थान की आवासीय कॉलोनी में गिरी थीं। इस पर संस्थान की ओर से कमांद पुलिस चौकी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच की।
जांच में महिला को संस्थान की तरफ से आवंटित क्वार्टर के किचन में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें महिला प्रोफेसर ने खुद के परेशान होने की बात लिखी थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा है और वह गिरी हुई हालात में ही मिली थी। हालांकि, पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर ही चल रही है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि महिला की गिरने से मौत हुई है।
उधर, डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि मामले को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शव परिजनों के हवाले कर दिया है।