आठ दिन के लिए जेल पहुंचा सकती है जमकर ठोस बच चुके पानी में मस्ती, जानें पूरा मामला

 

himachal: Playing in water that has already solidified can land you in jail for 8 days, know the whole story

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल के पर्यटन स्थलों में जान जोखिम में डालकर मस्ती करना सैलानियों के लिए भारी पड़ सकता है। बर्फबारी के बाद ठोस बर्फ के बदल चुके नदी-नालों में अठखेलियां करना हादसों को न्योता देना है। ऐसे में लाहौल-स्पीति की पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने अधिसूचना जारी कर घाटी की चंद्रा नदी को पार करने और इसके किनारे सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी है। इसका उल्लंघन करने पर आठ दिन का कारावास हो सकता है। न्यूनतम 500 से अधिकतम 5,000 रुपये तक जुर्माना करने का भी प्रावधान किया गया है।

इसलिए करनी पड़ी सख्ती
दरअसल, अटल टनल रोहतांग से होकर बर्फ से ढकी वादियों को निहारने के लिए रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। कुछ सैलानी जान जोखिम में डालकर ठोस बर्फ में जम चुकी चंद्रा नदी के पानी पर मस्ती कर रहे हैं।  नदी किनारे जमी ठोस बर्फ की पतली परत से पर्यटक गुजर रहे हैं। बर्फ की परत टूटने से पर्यटक चंद्रा नदी में गिर सकते हैं। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।

उल्लंघन करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई होगी
उधर, अमर उजाला ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद लाहौल-स्पीति पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 115 के तहत अधिसूचना जारी की है। उल्लंघन करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक कोकसर से तांदी संगम के बीच चंद्रा नदी के किनारे जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से सूचना मिल रही है कि पर्यटक नदी-नालों की तरफ जा रहे हैं, जहां ब्लैक आइस  जमी है। इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। मंगलवार को भी काफी संख्या में पर्यटक नदी में उतरे थे। इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर हटाया। पुलिस लाउड स्पीकर से भी पर्यटकों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *