मुकेश अग्निहोत्री बोले- बसों और स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी दे पंजाब, सीएम मान से करेंगे चर्चा

Spread the love
Mukesh Agnihotri said- Punjab should guarantee the safety of buses and staff

पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में हो रही तोड़फोड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। ऐसे में अब हिमाचल सरकार बसों और स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी पंजाब सरकार से चाहती है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर यह मामला नहीं सुलझा तो सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है।

हिमाचल में पंजाब से आने वाले लोगों की बाइकों से भिंडरांवाले के झंडे उतारे जाने के बाद हिमाचल की बसों पर हमले और तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू हुआ था। हिमाचल की बसों को निशाना बनाने की अब तक तीन घटनाएं पंजाब में हो चुकी हैं। खरड़ में निगम की बस पर हमले के दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने खरड़ से गिरफ्तार भी किया था। होशियारपुर में भी बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए और शुक्रवार रात अमृतसर में भी चार बसों में खालिस्तान लिखा और बसों के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस मामले में हिमाचल के पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा पंजाब के पुलिस महानिदेशक से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार वार्ता कर रहे हैं।

निगम की 600 बसें रोज पंजाब के लिए आवाजाही करती हैं। हालात को देखते हुए रविवार को धर्मशाला से लुधियाना रूट के लिए बस नहीं भेजी गई। निगम के डीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि यह बस धर्मशाला बस अड्डा से दोपहर तीन बजे लुधियाना के लिए रवाना होती है। इसके अलावा नगरोटा बगवां डिपो से अमृतसर जाने वाली दो बसों को केवल पठानकोट तक ही भेजा गया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश ने कहा कि माहौल शांत बनाए रखने और बसों को नुकसान न पहुंचे, इसकाे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब में जहां बसें खड़ी होती हैं, वहां पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा चाहिए।

आरएम भी पंजाब पुलिस के संपर्क में
हिमाचल प्रदेश की बसों के साथ हुई तोड़फोड़ मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं। इसके अलावा पंजाब भेजी जा ही बसों के चालकों-परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोई जोखिम न लें। तोड़फोड़ करने वाले शरारती तत्व पर नजर रखें और इसकी सूचना नजदीकी थाना प्रभारी को दें।

बसों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के आरोप में चार काबू
 हिमाचल परिवहन की चार बसों में अमृतसर बस अड्डे पर तोड़फोड़ और उन पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखने के आरोप में रामबाग थाने की पुलिस ने चार युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पता चला है कि बसों को नुकसान पहुंचाने के बाद नकाबपोश शरारती तत्व बस अड्डे से बाहर जाने वाले सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। पुलिस ने इसी आधार पर उन्हें हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध मुख्य आरोपियाें के करीबी हैं। उनसे पूछताछ जारी है। एसीपी (पूर्वी) मनिंदर सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

हिमाचल व पंजाब के लोगों के बीच पैदा विवाद को मिल-बैठ कर सुलझाया जाए: जत्थेदार कुलदीप सिंह
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी ज्ञानी कुलदीप सिंह ने अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में राजकीय महाविद्यालय बड़सर (हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) के छात्रों और शिक्षकों के साथ मुलाकात की। हिमाचल के छात्रों और अध्यापकों ने कहा कि हमारे यहां आने से पहले कुछ लोगों ने हमसे कहा था कि पंजाब आपके लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन हमने फिर भी पंजाब व खास कर श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने आने का फैसला किया और अब हम पंजाब की धरती पर आकर बहुत खुश हैं। यहां किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है। उन्होंने अपने राज्य हिमाचल में गुरु घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की भी बात कही है। श्री अकाल तख्त साहिब कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब गुरुओं की भूमि है और यहां कोई भी हिमाचल के लोगों के खिलाफ अंगुली नहीं उठा सकता। उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों से अपील है कि वे आपस में सद्भावना से रहें। विवादों को बढ़ावा न दे। अगर कोई मुश्किल आती है, तो उसे मिल बैठक कर सुलझाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *