कालाअंब मार्ग पर डंपर से टकराई कार, तीन युवकों की माै#त, दो घा.यल

Spread the love
Himachal: Car collides with dumper on Kala Amb road, three dead

हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर कालाअंब-यमुनानगर मार्ग पर मंगलवार रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो चंबा और एक सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के हरिपुरधार से है। हादसे में कार सवार हरिपुरधार के ही दो युवक घायल भी हुए हैं, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि असगरपुर गांव के पास मंगलवार रात 11:00 बजे डंपर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार डंपर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की पहचान अनिकेत पुत्र जगत सिंह निवासी हरिपुरधार, शिलाई (सिरमौर), विशाल निवासी कुटगांव और अतुल निवासी सुकरई, दोनों जिला चंबा के रूप में हुई है। घायलों में प्रवीण और प्यार सिंह शामिल हैं। इनमें से अतुल हिमालयन कॉलेज में बी फाॅर्मा कर रहा है। बाकी सभी युवक मोगीनंद की एक कंपनी में काम करते हैं। पुलिस ने मृतक अतुल के भाई अनीश की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत हरियाणा पुलिस को दी। थाना प्रभारी सढोरा अमित त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

जरवा गांव में छाया मातम
सड़क हादसे में शिलाई क्षेत्र की रोनहाट उप तहसील के निचला जरवा निवासी अनिकेत की हादसे में मौत होने से पूरा क्षेत्र गम में डूब गया है। अनिकेत की दादी सुंदरी देवी का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। इस घटना की जानकारी उनको नहीं दी गई है। उनको घर लाया जा रहा है। घर आने पर ही दादी अपने पोते के अंतिम दर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *