कारगिल युद्ध बलिदानियों के परिजन बोले, ऑपरेशन सिंदूर ने गर्व से चौड़ा किया सीना

Spread the love
Operation Sindoor Himachal Relatives of Kargil war victims say Operation Sindoor broadened chest with pride

भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों के परिजनों में खुशी है। परिजनों ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना के बाद मन में पीड़ा और गुस्सा था। देर रात को पाकिस्तान में भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई से सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। कार्रवाई से पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा को शांति मिलेगी। उनके परिजनों को भी हौसला मिलेगा। उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है। देश ने दिखा दिया है कि वह नागरिकों की मौत पर चुप नहीं बैठेगा।

एयर स्ट्राइक की खबर सुन आंखों में आए गर्व के आंसू
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई तो वही पीड़ा जाग उठी जो अपने पति को कारगिल युद्ध में खोकर झेली थी। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की खबर सुनकर आंखों में आंसू आ गए, लेकिन इस बार यह आंसू गर्व के थे। देश ने यह दिखा दिया कि अब चुप नहीं बैठेंगे। अपने नागरिकों और जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब उन लोगों को सजा मिलेगी, जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। यह भी चाहती हूं कि चाहे स्ट्राइक हो या फिर युद्ध, कोई भी बेकसूर न मारा जाए। सरकार और सेना के इस साहसिक निर्णय के साथ हूं।- रक्षा देवी, कारगिल युद्ध के बलिदानी राज कुमार की पत्नी।

एयर स्ट्राइक से शहीद पिता की आत्मा भी कर रही होगी गर्व
जब पहलगाम में हमला हुआ और मासूम लोग मारे गए तो गुस्से और दुख का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐसा लगा जैसे फिर से एक नया जख्म मिला हो, लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की तो सीने में गर्व की भावना भर गई। मेरे बदिलानी पिता की आत्मा भी आज गर्व महसूस कर रही होगी। यह कार्रवाई सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान और सुरक्षा की घोषणा है। मुझे अपने देश और सेना पर गर्व है। उन्होंने साबित कर दिया कि भारत अब किसी भी अन्याय का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है।- अमित पटियाल, कारगिल बलिदानी उधम सिंह के पुत्र।

धर्म के आधार पर मारे गए हिंदुओं का लिया बदला
भारतीय सेना और सरकार ने मंगलवार रात को पहलगाम में धर्म के आधार पर मारे गए हिंदुओं का बदला लिया है। वह आतंकियों के सफाए के लिए सरकार के हर कदम में साथ हैं। आतंकियों को किसी भी कीमत पर खत्म किया जाए और आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान का समूल नाश करें, वही आज तक देश पर कुर्बान हुए बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।- मदन लाल, कारगिल युद्ध के बलिदानी मस्त राम के पुत्र।

सेना की कार्रवाई जायज, पाकिस्तान को मिला सबक
भारत सरकार और सेना की कार्रवाई बिल्कुल जायज है। इस सफलता के लिए सरकार और सेना को बधाई देता हूं। बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान को भारत सरकार ऐसा सबक सिखाए कि दोबारा हमला करने से पहले वह 100 बार सोचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *