वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में बंद होंगे विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले विषय

Spread the love
Subjects with zero number of students will be closed in senior secondary schools, Directorate of Education has

हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की शून्य संख्या वाले विषय बंद होंगे। प्रवक्ताओं को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों से 30 अप्रैल तक हुए दाखिलों के आधार पर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। दाखिलों की सही जानकारी न देने पर स्कूल प्रभारी को ही सरप्लस प्रवक्ता के वेतन की अदायगी करनी होगी। प्रदेश में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से कई विषय शिफ्ट भी किए जाने हैं।

शिक्षा निदेशालय ने जिला उप निदेशकों से दो दिन में विषय और कक्षावार छात्रों के नामांकन की अलग-अलग से जानकारी देने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि कई वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कुछ विषयों में विद्यार्थियों का नामांकन बहुत कम है या शून्य है। ऐसे विषयों को साथ लगते अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में शिफ्ट करने का विचार है। जिलाें से विषयवार नामांकन की जानकारी जुटाई जा रही है। विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह फैसला होने से संबंधित विषयों के शिक्षकों को आवश्यकता वाले स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। जिन स्कूलोंं में विद्यार्थियों के दाखिले कम हैं, ऐसे स्कूलों को मर्ज करने का प्रस्ताव भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *