डीएलएड का घटा रुझान, इस बार साढ़े 15 हजार पर सिमटा आवेदन का आंकड़ा, नहीं मिल रही नौकरी

Spread the love


 

Himachal trend of D.El.Ed. has decreased number of applications has been limited to 15500

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) को लेकर युवाओं का रुझान कम हो रहा है। प्रदेश में अब तक 70 हजार के करीब जेबीटी (डीएलएड) पास आउट बैठे हैं। इनमें से भी 40 हजार टेट पास हैं, जबकि इनकी भर्ती के नाम पर 2019 के बाद एक बार भी कमीशन नहीं निकाला गया है, जबकि बैचवाइज भर्ती के लिए अभी तक वर्ष 2013 तक के बैच को ही शायद नौकरी मिली है। डीएलएड पास बेरोजगारों की बढ़ती फौज को देखते हुए इस बार शिक्षा बोर्ड के पास आवेदनों की संख्या भी कम पहुंची है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड हर वर्ष प्रदेश भर में चल रहे सरकारी और निजी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाता है। इस बार शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए अप्रैल में आवेदन मांगे थे। बोर्ड के पास अब तक करीब 15,500 आवेदन पहुंचे हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। शिक्षा बोर्ड 29 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। शिक्षा बोर्ड के पास इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 4,000 आवेदन कम पहुंचे हैं।

प्रदेश में 70 हजार बेरोजगार डिप्लोमा धारक : जगदीश परियाल
जेबीटी बेरोजगार शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश परियाल का कहना है कि प्रदेश भर में अब तक 70 हजार के करीब जेबीटी (डीएलएड) डिप्लोमाधारक बेरोजगार घूम रहे हैं। 2019 के बाद जेबीटी के लिए कमीशन तक नहीं निकला गया है, जिसके चलते डीएलएड डिप्लोमाधारक बेरोजगारों की एक लंबी फौज बैठी है, जिसके चलते लोगों का डीएलएड कोर्स करने की ओर मोह भंग हो रहा है।

  • वर्ष 2021-23 के लिए बोर्ड के पास करीब 20 हजार आवेदन पहुंचे थे। इनमें 1,874 आधे-अधूरे आवेदनों को रद्द किया गया था, जबकि 18,197 अभ्यर्थियों को बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी किए थे।
  • शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए बोर्ड के पास 23,057 आवेदन पहुंचे। इनमें 2,676 आवेदनों को बोर्ड ने रद्द किया।
  • शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए बोर्ड के पास 15,618 आवेदन पहुंचे। इनमें भी 2,408 आधे-अधूरे आवेदनों को बोर्ड ने रद्द किया।
  • शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 19,459 ऑनलाइन आवेदन पहुंचे। इनमें 17,646 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
  • शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बोर्ड के पास अभी तक करीब 15,500 आवेदन पहुंचे हैं, जबकि अभी तक इसमें छंटनी होनी बाकी है।

दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी (डीएलएड) कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के लिए अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस दौरान बोर्ड के पास 15,500 के करीब आवेदन पहुंचे हैं, जबकि अभी कुछ आवेदनों को फीस भरने के लिए मौका दिया जाना है। डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में 29 मई को होगी, जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *