हिमकेयर के लंबित भुगतान के लिए राज्य सरकार ने जारी किए 40 करोड़

Spread the love
Himachal: State govt released Rs 40 crore for pending payment of Himcare

हिमकेयर के लंबित भुगतान को चुकाने के लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपये जारी किए हैं। वित्त और योजना विभाग से ये मंजूरी तीन बड़े अस्पतालों के लिए आई है। स्वास्थ्य विभाग अब इस पैसे को जारी करेगा।  इनमें आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और पीजीआई चंडीगढ़ शामिल हैं। दो अस्पतालों को 15-15 करोड़ और एक को 10 करोड़ रुपये जारी होंगे।

हालांकि हिम केयर और आयुष्मान में कुल पेंडेंसी 426 करोड़ रुपये की है। इस भुगतान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग से मामला उठाया था। इस बकाया राशि में से 124 करोड़ की राशि प्राइवेट अस्पतालों की है, जिसमें अब भी सरकार ने डायलिसिस करने की अनुमति दे रखी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *