हिमाचल प्रदेश में बारिश बर्फबारी के बीच अब सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. प्रदेस में टमाटर (Tomato Rates), लहूसुन सहित अन्य सब्जियों (Vegetable Rates) के दामों में उछाल आया है. सबसे अधिक दाम लहूसुन के बढ़े हैं और कीमतें 500 रुपये पार गई गई है. पड़ोसी राज्यों से लहूसुन (Garlic Rates) की सप्लाई पर असर पड़ा है और इस कारण दामों में इजाफा हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लहूसुन के दाम प्रशासन की तरफ 496 रुपये तय किए हैं. मार्केट में ताजा भाव 500 रुपये किलो पहुंच गया है. इसी तरह टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के अलावा, शिमला मिर्च 110 रुपये, भिंड़ी, 110, अदरक 150 रुपये किलो, मटर 40 रुपये किलो, गोभी 35, गाजर 25, बैंगन 60, लौकी 35, प्याज 25 और मशरूम डेढ़ सौ रुपये किलो बिक रहा है. सब्जियों की सप्लाई पर मौसम की मार पड़ी है. ऐसे में दाम बढ़ रहे हैं. हालांकि, अब मौसम साफ हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि दाम कम हो सकते हैं.
मंडी में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लहुसून की अधिकतर सप्लाई होती है. वहां, से सप्लाई में कमी आई है. इस कारण लहूसुन के रेट काफी ज्यादा बढ़े हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल में मंडी और सिरमौर से लहूसुन की सप्लाई 10 से 15 दिन बाद शुरू हो जाएगी और फिर दामों में कमी आ जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि चीन से भी सप्लाई आती है, लेकिन इस बार वह नहीं आई है.