श्रीराम मंदिर जारी स्मारक टिकट जीपीओ शिमला में पहुंच गए हैं। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के नाम से छह स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए थे।
अयोध्या के श्रीराम मंदिर जारी स्मारक टिकट जीपीओ शिमला में पहुंच गए हैं। 18 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के नाम से छह स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए थे। यह हिमाचल प्रदेश में केवल शिमला के स्कैंडल प्वांइट पर स्थित जरनल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के फिलेटेली ब्यूरो में मिल रहा है। टिकट को खास तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी और जल को अंतर्निहित करके तैयार किया गया है। इससे लोग को इसे खरीदने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। टिकटों का मूल्य 100 रुपये है।
इस डाक टिकट में केवट के संग श्री राम के नाव में सवार होने, शबरी के बेर खाने, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, गरुड़, हनुमान और श्री गणेश के चित्र भी उकेरे गए हैं। जीपीओ शिमला के फिलेटेली इंचार्ज सचिन चौहान ने बताया कि इस डाक टिकट में चंदन और मिट्टी की खुशबू की अनुभूति होती है। इनकी अच्छी डिमांड है। जीपीओ मंडल कार्यालय शिमला के प्रवर डाकपाल मोहन लाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल के सभी जिलों सहित शिमला घूमने आने वाले सैलानियों में भी टिकट की मांग है। इसके लिए डाकघर के मुख्य काउंटर पर इसका पोस्टर भी लगाया गया है।
चौदह दिन में बिके 80 टिकट
फिलेटेली इंचार्ज सचिन चौहान ने बताया कि जीपीओ शिमला में सात फरवरी से टिकट बिकना शुरू हो गए थे। 14 दिन में करीब 80 टिकट बिके हैं। सचिन ने बताया कि जीपीओ शिमला के फिलेटेली ब्यूरो के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 1,000 डाक टिकट आवंटित किए गए हैं।