पुलिस थाना चिंतपूर्णी से कुछ ही दूरी पर भरवाईं में रात तीन बजे के करीब कबाड़ से भरा एक ट्रक सड़क से उतरकर बीस फीट खाई में जा गिरा। ट्रक के खाई में गिरने के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस टीम और चिंतपूर्णी फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक से ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
एक-डेढ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर को फायर कर्मियों ने खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद घायल ट्रक चालक को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रक चालक के सिर पर चोट आने के कारण उसे सिटी स्कैन के लिए जालंधर ले जाया गया है।
वहीं ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक का नाम दलजीत सिंह उम्र 47 साल है और यह अमृतसर का रहने वाला है। रात को वह कबाड़ लेकर गगरेट की तरफ जा रहा था, लेकिन रास्ता भूलने के कारण ट्रक लेकर भरवाईं की तरफ पहुंच गया।
भरवाईं चौक से पहले सड़क पर कोई जंगली जानवर अचानक आगे आ गया, जिस कारण ड्राइवर ने ट्रक को दूसरी तरफ घुमा दिया और ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरा।