# होटलों में सैलानियों को 40 फीसदी छूट के साथ मिलेगी हिमाचली धाम|

Tourists will get to enjoy Himachali Dham with 40 percent discount in HPTDC hotels.

प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में सैलानियों को 40 फीसदी छूट के साथ हिमाचली धाम का स्वाद भी मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में सैलानियों को 40 फीसदी छूट के साथ हिमाचली धाम का स्वाद भी मिलेगा। सैलानियों को लुभाने कवायद के चलते हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने यह ऐलान किया है। पर्यटन निगम को उम्मीद है कि छूट का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल का रुख करेंगे। निगम के सभी होटलों और रेस्टोंरेंट में सैलानियों को हिमाचल के परंपरागत व्यंजन परोसने के भी निर्देश दिए गए हैं।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल के प्रति सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सभी होटलों में 40 फीसदी छूट देने का फैसला लिया है। साथ ही होटलों में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बाहरी राज्यों और विदेशों से आने वाले सैलानी हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को भी नजदीक से जान सकें। इसके लिए पर्यटन निगम के होटलों और रेस्टोरेंट में हिमाचली धाम भी उपलब्ध करवाई जाएगी और पर्यटक पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ उठा सकेंगे।

निजी वेबसाइट और ऐप से होगी बुकिंग
एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग अन्य निजी वेबसाइट और ऐप के जरिए भी हो सकेगी। पर्यटन निगम भी निजी होटलों की तरह प्रतिस्पर्धा में उतरेगा और अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *