# महात्मा बुद्ध की स्मृतियां मैक्लोडगंज पहुंचाईं, तिब्बती समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत…

Spread the love
Dharamshala: Memories of Mahatma Buddha brought to McLeodganj, people of Tibetan community gave warm welcome

श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं के दल की ओर से  महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज लाया गया। 

 महात्मा बुद्ध की स्मृतियां गुरुवार को मैक्लोडगंज पहुंचाई गईं। श्रीलंका के बौद्ध भिक्षुओं के दल की ओर से  महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज लाया गया। गुरुवार सुबह स्मृतियों के साथ श्रीलंका के 15 से 20 सदस्यों वाला बौद्ध भिक्षु दल कांगड़ा एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब पहुंचा।

इस दौरान तिब्बती समुदाय के लोगों ने दल का जोरदार स्वागत किया। कांगड़ा एयरपोर्ट से महात्मा बुद्ध की स्मृतियों को मैक्लोडगंज लाते समय सड़कों किनारे निर्वासित तिब्बती व बौद्ध भिक्षु खड़े रहे और स्मृतियों के दर्शन किए। मैक्लोडगंज पहुंचने पर इन स्मृतियों को चुगलाखंग बौद्ध मठ में आम लोगों के दशनार्थ रखा गया है।

जानकारी के अनुसार स्मृतियों के दर्शनों के लिए काफी संख्या में बौद्ध अनुयायी मैक्लोडगंज पहुंचे हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इन स्मृतियों को तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से स्पर्श करवाकर विश्व भर में जहां भी बौद्ध मठ हैं, वहां पर भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *