# व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचकर विकास के मुद्दों पर फोकस करें नेता : सत्ती

लोकसभा चुनाव के मतदान को हिमाचल प्रदेश में बेशक अभी डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बचा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ग्रास रूट लेवल पर चुनावी तैयारी को लगातार चलाए हुए है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को भाजपा के ऊना जिला मुख्यालय कार्यालय दीप कमल में सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ पालकों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित हुए। वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी बैठक में शिरकत की।

इस मौके पर सत्ती ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर अनेकों गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। पार्टी द्वारा प्रत्येक मोर्चे व प्रकोष्ठ के सम्मेलन आयोजित करने के अतिरिक्त संगठन के ओहदेदारों की भी बैठकें आयोजित करके फीडबैक हासिल किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा के बूथ पालकों की बैठक आयोजित हुई है, जिसमें बूथ स्तर से विभिन्न कार्यक्रमों का फीडबैक हासिल करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए उपयोगी टिप्स भी प्रदान किए गए हैं।


वहीं सत्ती ने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप का दौर कुछ समय के लिए चलता ही है।

लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के नेता को स्थानीय स्तर की विकासात्मक योजनाओं को लेकर ही आरोप-प्रत्यारोप करने चाहिए, व्यक्तिगत रूप से किसी पर भी कोई टिप्पणी या छींटाकशी में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा कंगना के खिलाफ की गई टिप्पणियों का ही यह नतीजा है कि आज दोनों नेताओं के बीच इस तरह की आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *