
जिला पुलिस बद्दी द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत नालागढ़ की न्यू नालागढ़ कॉलोनी के साथ रख राम सिंह कॉलोनी से पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से 14.7 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब के दो युवक अवैध नशे की सप्लाई लेकर नालागढ़ की ओर आ रहे हैं।
इस पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों युवकों को चिट्टे समेत गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से तलाशी के दौरान 14.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान पूछताछ में उनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है कि वह कहां से अवैध नशा लेकर आते थे और कहां-कहां सप्लाई करते हैं।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद इस घातक नशे के मुख्य माफिया तक भी पहुंचा जा सकता है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी नालागढ़ श्यामलाल ने की है।