प्रोग्रेसिव काउंसिल चंबा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में प्रधान चंद्र सहगल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान चंबा जिला की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की गई। प्रधान चंद्र सहगल ने कहा कि चंबा शहर में अतिक्रमण और बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
हालांकि पुलिस और नगर परिषद की ओर से शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद तो शुरू की गई है, लेकिन कार्रवाई करने के बावजूद भी अतिक्रमणकारी बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन से अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इसके अतिरिक्त शहर की पार्किंग समस्या को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक आवास के समीप निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए तो शहर की पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने चंबा-पठानकोट एनएच पर सड़क किनारे खड़े वाहनों को खदेड़ने की मांग भी उठाई। इस मौके पर सेवानिवृत्त मेजर एससी नैय्यर, डॉ. डीके सोनी, ओम पुरी, तरुण विज सहित कई अन्य मौजूद रहे।