हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है कई इलाकों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुल्लू जिले में दो जगहों पर बादल फटने की खबर है। इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं सूचना प्राप्त हुई कि काइस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। इस दौरान गाडियां बह गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर में सोये हुए 04 व्यक्ति चपेट में आए हैं। हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट रहेगा। वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 जुलाई के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है।