
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) गरली की साक्षी शर्मा ने बारहवीं के कला संकाय की परीक्षा में 483 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने बताया कि जब वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी तो उसके पिता उन्हें छोड़कर चले गए। उनकी माता सोनिया शर्मा मजदूरी कर और किराये के मकान में रहकर उनका पालन पोषण किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) गरली की साक्षी शर्मा पुत्री भरत भूषण शर्मा ने बारहवीं के कला संकाय की परीक्षा में 483 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान प्राप्त किया। साक्षी की इस उपलब्ध पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। साक्षी ने बताया कि उसका उद्देश्य है कि वह आगे चलकर सिविल परीक्षा पास कर देश की सेवा करे।
‘मां ने मजदूरी कर पढ़ाया’
साक्षी ने बताया कि जब वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी तो उसके पिता उन्हें छोड़कर चले गए। उनकी माता सोनिया शर्मा मजदूरी कर और किराये के मकान में रहकर उनका पालन पोषण किया। उनकी माता टास्क वर्कर हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोनिया शर्मा और शिक्षकों को दिया है।