# शाइना की मदद के लिए आगे आएं दानवीर…

पालमपुर बस स्टैंड में दराट के हमले से घायल युवती की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पीडि़त परिवार कर मदद के लिए भी दानवीर आगे आए हैं। जानकारी के अनुसार दराट से 12 जगह काटी गई 20 वर्षीय शाइना इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है । सिरफिरे ने कालेज छात्रा पर दराट इसलिए हमला कर अधमरा कर दिया क्यों की छात्रा ने युवक से शादी को मना कर दिया ।

प्रदेश को शर्मसार करने वाली इस घटना से युवती के परिजनों व आम जनता में काफी आक्रोश में है। लोग जहां इस वारदात के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं युवती के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हंैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि दूसरे लोगों को भी सबक मिले और दूसरों की बहन-बेटियां भी सुरक्षित रह सकें।

हालांकि युवती अभी पीजीआई में उपचाराधीन है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुुई है। इसी बीच, ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ ने दिव्य हिमाचल सहायता कोष से पीडि़त युवती के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे इस पीडि़त निर्धन परिवार की मदद को आगे आएं। ‘दिव्य हिमाचल’ की पहल से लोग बिटिया की मदद को आगे आने लगे है। लडक़ी के पिता जोगिंद्र सिंह पेंटर का काम करते हैं तथा माता गृहिणी हैं। लडक़ी की एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है और एक छोटा भाई आईटीआई कर रहा है। युवती केएलबी कालेज पालमपुर से स्नातकोत्तर (एमए) की पढ़ाई कर रही है।

दानवीर इस पते पर भेजें मदद

पीडि़त के लिए कैश, मनीआर्डर, चेक या डिमांड ड्राफ्ट ‘दिव्य हिमाचल’ सहायता कोष के नाम पर इस पते पर भेजें दिव्य हिमाचल सहायता कोष, दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप, पुराना मटौर, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश 176001

हेल्पलाइन नंबर

सभी दानियों के नाम ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9418192111 ,70181-97293 ,94184-07889 94182-55757

 दान की गई राशि को आयकर की धारा 80जी के तहत छूट प्राप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *