ननखड़ी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुनण में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के बीईईओ ननखड़ी निहाल सिंह निहालटा ने कहा कि निपुण भारत मिशन मेलों में नौनिहालों और अभिभावकों की भूमिका सुनिश्चित करवाई जा रही है, ताकि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी अंक गणित और आधारभूत साक्षरता में निपुण बन सकें।
निपुण मेले का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना है, ताकि विद्यार्थी का संपूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा छात्रों को गुणवत्ता के आधार पर शिक्षा मिले, इसके लिए सभी सहयोग कर रहे हैं।
अभिभावक, स्कूली शिक्षक व क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसमें छात्रों ने गणित व विज्ञान विषयों पर आधारित मॉडल और प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।