नगर के रौड़ा सेक्टर में सब्जी मंडी के सामने महर्षि वेद व्यास गौ सेवा समिति के बैनर तले बेसहारा गौवंश की निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा और संरक्षण को लेकर बनाई गई गौशाला को इसके साथ बने नगर परिषद के कूड़ा स्टोर के कारण खतरा पैदा हो गया है। बीती 29 अप्रैल की मध्य रात्रि भी इस कूड़ा स्टोर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिससे करीब 150 पशुओं की जान पर संकट आ गया था।
इसी आशय को लेकर शुक्रवार को महर्षि वेद व्यास गौ सेवा समिति के प्रधान अशोक ठाकुर, समाजसेवी जितेंद्र चंदेल, परवेश चंदेल, अजय चंदेल और सुधांशू शर्मा ने डीसी आबिद हुसैन सादिक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त कूड़ेदान में कूड़ा न रखा जाए।
क्योंकि चंद रोज पहले यहां बहुत बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें भारी नुकसान तो हुआ, लेकिन पशुओं की जान बच गई। उन्होंने कहा कि इस गौशाला के साथ रिहायश भी है। यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर न पहुंचती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की को इसके शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।