केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को हमीरपुर में आधा दर्जन से ज़्यादा जनसभाएं और बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस की हार निश्चित है और कांग्रेस इस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोडऩे की तैयारी कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल में भाजपा हिमाचल में सभी चार और देश में 400 सीटें जीतेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हार देखकर ये लोग पहले से ही अपनी हार के बहाने ढंूढ रहे हैं।
ईवीएम पर हार का ठीकरा फोडऩे की तैयारी इनके ख़ेमे में की जा रही है। जमीनों पर कब्जे करने वाले ऐसे लोगों की आज खुद को राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है इसीलिए ये लोग पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रभु श्रीराम भारतीय जनता पार्टी के विश्वसनीयता के प्रतीक हैं। आज मोदी कार्यकाल में अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर बन चुका है।
केंद्रीय मंत्री बोले; भाजपा जो कहती है, वह करती है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हमने ट्रिपल तलाक हटाया, कश्मीर से धारा 370 हटाई और सीएए लागू किया। आज उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लागू हो चुका है और अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। भाजपा सरकार विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रही है, वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल रात-दिन सनातन के विरोध में खड़े हैं। इनके लिए तुष्टिकरण और वोट बैंक पॉलिटिक्स सबसे अहम है।