हिमाचल के राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल सात रुपये हुआ सस्ता

Refined oil became cheaper by Rs 7 in Himachal's ration depots

राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब डिपो में रिफाइंड तेल सात रुपये सस्ता मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब डिपो में रिफाइंड तेल सात रुपये सस्ता मिलेगा। पहले उपभोक्ताओं को तेल 104 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। अब 97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बाजार में दामों में गिरावट आने के कारण तेल सस्ता हुआ है।

डिपुओं में उपभोक्ताओं को इस माह यानी जून में रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं सरसों के तेल के दामों में गिरावट नहीं आई है। सरसों का तेल पहले की तरह 110 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से ही मिलेगा। हिमाचल में 19.50 लाख राशन कार्ड धारक परिवार हैं, जिन्हें सरकार की ओर से डिपो में सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *