प्रदेश में 20 से 22 जून के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश करेगा। इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान सामान्य बारिश के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश में 20 से 22 जून के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश करेगा। इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान सामान्य बारिश के आसार हैं। 15 जून से प्री मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि केरल में प्रवेश करने के बाद से मानसून की रफ्तार सामान्य है। संभावना है कि हिमाचल प्रदेश में भी मानसून समय से पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 15 से 20 जून के बीच बारिश में बढ़ोतरी होगी। जून के अंतिम सप्ताह में ज्यादा बारिश की संभावना है। कई स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी ज्यादा रही है और बारिश कम हुई। ऐसे में मानसून के दौरान सामान्य बारिश की संभावना है। बीते वर्ष 24 जून को मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी थी।
उधर, गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में लू चली। राहत की खबर यह रही कि प्रदेशभर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आई है। सिर्फ एक जगह ऊना में पारा 40 डिग्री पार दर्ज हुआ। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का पूर्वानुमान है। नौ से 12 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान मैदानी जिलों के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बुधवार रात कटौला में 36, पच्छाद में 32, बैजनाथ में 32, सोलन में 31, पालमपुर में 28, कंडाघाट में 27, भरमौर में 24, जोगिंद्रनगर में 23, केलांग में 18, मंडी में 16, मनाली में 13, शिमला में 12 और धर्मशाला में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जून के पहले छह दिन में सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश
प्रदेश में 1 से 6 जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। इस अवधि में 10.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। एक से छह जून के बीच 15.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17 फीसदी, मंडी में तीन, शिमला में 28 और ऊना में 15 फीसदी कम बारिश हुई। जिला बिलासपुर में सामान्य से 130, चंबा में 31, हमीरपुर में चार, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहौल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई।
अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
ऊना 40.4
नेरी 39.3
बिलासपुर 38.1
धौलाकुआं 38.8
बरठीं 36.4
हमीरपुर 37.2
चंबा 35.4
सुंदरनगर 36.0
कांगड़ा 36.6
नाहन 34.0
मंडी 34.6
बजौरा 34.2
सोलन 32.0
शिमला 26.4
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.4, सुंदरनगर में 16.7, भुंतर में 13.8, कल्पा में 7.4, धर्मशाला में 16.0, ऊना में 18.4, नाहन में 21.9, केलांग में 3.6, पालमपुर में 14.0, सोलन में 15.6, मनाली में 10.2, कांगड़ा में 18.4, मंडी में 16.5, बिलासपुर में 20.2, हमीरपुर में 20.0, चंबा में 16.1, डलहौजी में 13.2, जुब्बड़हट्टी में 14.6, कुफरी में 8.7, कुकुमसेरी में 2.9, नारकंडा में 7.5, भरमौर में 9.6, रिकांगपिओ में 10.6, धौलाकुआं में 22.5, बरठीं में 20.0, कसौली में 11.8, पांवटा साहिब में 25.0, सराहन में 13.5, देहरा गोपीपुर में 25.0, नेरी में 26.7 और बजौरा में 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।