कमजोर नेतृत्व भीतरी सत्ता संघर्ष रोकने में नाकाम, विकास को लगा विराम
सोलन। सोलन भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में विकास की नहीं बल्कि सुक्खू सरकार दलबदल चाबुक की सरकार बनकर रह गई है। भाजपा कार्यकाल में शिखर तक पहुंचे प्रदेश के विकास को बढ़ाने का इतिहास रचने के बजाय सुक्खू सरकार 15 महीने में कार्यकाल में सबसे अधिक दल बदल कानून लागू करने का रिकार्ड बना चुकी है। दरअसल सीएम का नेतृत्व कमजोर है और सरकार चला रहा उनके आस पास की जुंडली इसका पूरा फायदा उठा रही है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में विकास हो शासन प्रशासन अस्थिरता का माहौल है। कांग्रेस के नेता आपसी कलह में इतने उलझकर सियासी अखाड़े में एक दूसरे की पीठ लगाने को अमादा हैं।
इसका उदाहरण यह है कि हिमाचल के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ पहले विधायकों के ऊपर दल बदल कानून में कार्रवाई अब नगर निगम सोलन के पास मेयर व पूर्व मेयर के ऊपर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है । इससे यह पता चलता है प्रदेश का भीतरी सत्ता संघर्ष चरम सीमा पर है और शीर्ष नेतृत्व इसमें विराम लगाने में पूरी तरह से असफल हुआ है।
यह कमजोर नेतृत्व हो सकता है अस्थाई तौर पर सरकार बचाने में कामयाब हो जाए लेकिन यह लंबे समय तक स्थिति रहने वाली नजर नहीं आ रही