प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की गई है, लेकिन इन्हें नाममात्र वेतन दिया जा रहा है। ऐसे में मल्टी टास्क वर्करों के लिए जहां स्थाई नीति बनाई जानी चाहिए, वहीं उनके वेतन में भी वृद्धि की जानी चाहिए। कुल्लू शिक्षा खंड-2 में कार्यरत मल्टी टास्क वर्करों की बैठक नग्गर देव भूमि विकलांग कल्याण संघ के अध्यक्ष अमर चंद प्रेमी की अध्यक्षता में हुई।
अमर चंद प्रेमी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 6000 से अधिक मल्टी टास्क वर्कर शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं और सभी कर्मी या तो विकलांग हैं या फिर वह काफी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। सरकार द्वारा उन्हें मात्र 10 महीने का ही वेतन दिया जा रहा है। सरकार को अब उनके लिए स्थाई नीति का प्रावधान करना चाहिए।
वहीं मल्टी टास्क वर्कर लीला देवी ने कहा कि कम वेतन से उन्हें भी अपने परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वह विभाग के हर कार्य को लगातार पूरा कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह उनके लिए स्थाई नीति बनाए और वेतन में वृद्धि भी जल्द करें।