एसवीएन पब्लिक हाई स्कूल सराहां के छात्रों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू की अगुवाई में स्काउट एंड गाइड के छात्र सानिध्य, रिया, तनिष्का नेगी व दिव्यांगना राष्ट्रपति से मिली।
इन छात्रों को स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। यह क्षेत्र व जिला सिरमौर के लिए हर्ष का विषय है कि जिला के एकमात्र एसवीएन पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों को यह मौका मिला। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल की स्काउट एंड गाइड इंचार्ज सविता शर्मा भी मौजूद रही।
उधर, विद्यालय प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू, सलाहकार सुनंदा आर्या, प्रिंसिपल डॉ. रागिनी भटनागर, वाइस प्रिंसिपल संजना शर्मा, अश्वनी अत्री, संध्या शर्मा, कृष्णलाल पराशर, अंजना शर्मा, संजय शर्मा, हर्षिता, रंजीता वर्मा, मधु गौतम, रीता नेहरू, प्रीतिका, अनामिका ने इस उपलब्धि के लिए इन बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।