ब्यास नदी के तटीकरण को 3000 करोड़ रुपये की जरूरत , इसके लिए नए सिरे से जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव: प मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नदियों व खड्डों के तटीकरण के 11 प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने मंजूर तो कर दिए हैं, लेकिन 2,531 करोड़ रुपये का बजट जारी नहीं किया है। प्रश्नकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यास नदी के तटीकरण को 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए नए सिरे से जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा।

विधायक सुरेश कुमार, राकेश कालिया, भुवनेश्वर गौड़, हंसराज और अनुराधा राणा ने सदन में नदियों और खड्डों के तटीकरण का मामला उठाया। मुकेश ने कहा कि इन परियोजनाओं पर काम तभी हो सकेगा, जब केंद्र सरकार मदद देगी।

वह खुद और मुख्यमंत्री दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं, नेता प्रतिपक्ष को भी उनके साथ दिल्ली चलना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीर खड्ड के तटीकरण पर 157 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार ने पांच साल में जल जीवन मिशन को ही पूरा बजट आवंटित किया। तटीकरण, सीवरेज और ड्रेनेज के प्रोजेक्टों के लिए बजट नहीं दिया।

प्राकृतिक आपदा से हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल आएं। खुद देखें कि बरसात में ब्यास नदी का क्या हाल हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब आप सहयोग करेंगे, तभी कुछ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *