कहा, डीजल पर वैट बढ़ाने का विरोध होगा, शिमला में बैठक जल्द होगी
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर निजी बस ऑपरेटर संघ की एक बैठक वीरवार को पांवटा साहिब में प्रधान बलविंदर सिंह पुरेवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा डीजल पर वैट बढ़ाने को लेकर जो समाचार मिल रहे हैं उसका जिला सिरमौर और प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदेश में निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत सब्सिडी को तत्काल बंद करने की मांग उठाई गई, क्योंकि इसके कारण निजी बस ऑपरेटरों को आर्थिक हानि हो रही है। जल्द ही प्रदेश निजी बस आपरेटर संघ शिमला में एक बैठक करने जा रहे हैं। अगर सरकार ने इस विषय पर गंभीरता से कोई विचार न किया तो आंदोलन भी किया जाएगा।
बैठक में सचिव अखिल शर्मा, अतर सिंह पुंडीर, मामराज शर्मा, रणवीर ठाकुर, राजेश चौधरी, कमलजीत बंगा, मैहराज काश्मी, रघुवीर कपूर, मामराज कपूर, रमेश ठाकुर, विक्की शर्मा, गुरुदत्त चौहान, रोशन चौहान, सतपाल शर्मा, कमल सैनी, संजू पुंडीर, गुमान पुंडीर, हरप्रीत चौधरी आदि ऑपरेटर मौजूद रहे।