आधे हिमाचल में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। इससे प्रदेश में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। ऊना में नौ साल बाद दिसंबर में न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। साल 2015 में माइनस 0.3 डिग्री दर्ज हुआ था, अब माइनस 0.6 रिकॉर्ड हुआ। उधर, मंडी में बर्फ पर फिसलकर खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
मंगलवार रात को लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, ऊना, बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में पारा माइनस में दर्ज हुआ। हमीरपुर, सोलन में न्यूनतम पारा शून्य के करीब रहा। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी पारा तीन से चार डिग्री के बीच ही रहा। किन्नौर में चोटियों पर बुधवार को भी हिमपात हुआ है। किन्नौर कैलाश, रियोपुर्गिल, जौरखंडन, छितकुल की थौला पहाड़ियों, सांगला कंडा, बटसेरी के सीगन और भावा वैली में चोटियों पर दिन भर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। वीरवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। दो दिन पहले हुई बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
मंडी की पंचायत कल्हणी के पास देर रात बर्फ पर फिसलकर एक कार खाई में गिर गई। इससे कार में सवार रोहित कुमार (18) पुत्र कर्म सिंह, निवासी नंदेहल की मौत हो गई। दो घायलों कौल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह और टोपेश्वर (29) पुत्र देशावर सिंह निवासी नंदेहल को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचार दिया जा रहा है। उधर, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के कई क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्का कोहरा छाया रहा। उधर, दो दिन बाद केलांग से तीन एचआरटीसी की बसें कुल्लू पहुंचीं। हालांकि दोपहर 12:00 बजे के बाद ही ये बसें केलांग से मनाली भेजी गईं।