रोजगार का मौका, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में भरे जाएंगे 24 पद

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 24 पद भरे जाएंगे। जिन श्रेणियों के पद भरे जाने हैं, उनमें सहायक प्रबंधक के चार, रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक के 20 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आईबीपीएस मुंबई के माध्यम से होगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक प्रबंधक के पद के लिए अभ्यर्थी का द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है। जबकि रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं कक्षा या स्नातक /स्नातकोत्तर की उपाधि होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नियमों के तहत अंकों में पांच फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कोऑपरेटिव प्रबंधन में डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पारदर्शिता के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से यह भर्ती परीक्षा होगी।

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए साक्षात्कार 16 से
एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए 100 सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए किन्नौर जिले के युवाओं के लिए उप रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ और निचार में साक्षात्कार रखे गए हैं। शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष रखी है। 16 दिसंबर को रिकांगपिओ और 17 को निचार में सुबह साढ़े 11 बजे साक्षात्कार होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 16,500 से 19 हजार तक मानदेय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *