हिमाचल में एक सप्ताह तक माैसम साफ रहने के आसार, पांच स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस में

Himachal Weather forecast to remain clear for a week, minimum temperature is in minus at five places

s

हिमाचल प्रदेश में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, बुधवार को जारी बुलेटिन में 12 व 13 दिसंबर को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया था। गुरुवार को माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 18 दिसंबर तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। आज लाहाैल-स्पीति के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 4-5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं राज्य के पांच स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0, सुंदरनगर 1.2, भुंतर 1.2, कल्पा -1.8, धर्मशाला 3.4, ऊना 0.0, नाहन 6.2, पालमपुर 2.5, सोलन 0.8, मनाली 3.9, कांगड़ा 4.8, मंडी 2.4, बिलासपुर 2.3, हमीरपुर 1.2, चंबा 6.2, जुब्बड़हट्टी 5.1, कुफरी 2.3, कुकुमसेरी -5.0, नारकंडा 1.9, भरमाैर 3.8, रिकांगपिओ -0.4, सेऊबाग 2.0, धाैलाकुआं 4.2, बरठीं 0.1, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 4.0, ताबो -11.3 व बजाैरा में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सैलानी घूमने आएं, सुरक्षा का भी रखें ध्यान
 लाहौल का रुख करने वाले पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में ही सफर करें। यह भी सुनिश्चित करें कि जिस फोर बाई फोर वाहन में सफर कर रहे हैं, उसके पहियों में चेन लगी हो, जिससे बर्फ के कारण सड़क पर फिसलन होने से दुर्घटना न हो। पर्यटक यहां आएं, लेकिन अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।यह बात उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने पर्यटकों से कही। उपायुक्त ने  पर्यटकों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पर्यटन स्थलों का दौरा किया। उन्होंने अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू और जिस्पा का दौरा किया और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि घाटी में आने से पहले वे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति (डीडीएमए) की एडवाइजरी का पालन करें। कहा कि बर्फबारी और इसके बाद सड़कों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक हो जाता है। इससे हादसों का खतरा रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *