राजधानी शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे शिमला विंटर कार्निवल में मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज धमाल मचा सकते हैं। एक स्टार नाइट के लिए नगर निगम सरताज को बुलाने जा रहा है। सतिंदर सरताज से इस बारे में बातचीत हो गई है। अब इनके साथ शो फीस और तारीख को लेकर बात चल रही है। सतिंदर सरताज पहली बार शिमला विंटर कार्निवल में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इससे पहले साल 2023 में भी सरताज शिमला आ चुके हैं। हालांकि तब समर फेस्टिवल के दौरान उन्होंने प्रस्तुति दी थी।
दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवल में एक शाम नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी रंग जमाएंगे। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान के अनुसार प्रदेश के कलाकारों को भी कार्निवल में बुलाया जा रहा है। इस बारे में कुलदीप शर्मा से भी बात हो गई है। इंडियन आइडल फेम शिमला के नेरी की नेहा दीक्षित भी विंटर कार्निवल में शिरकत करेंगी। नगर निगम के अनुसार दो स्टार नाइट होंगी। इसके लिए एक बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार से बात की जा रही है। अगले दो तीन दिन में सभी कलाकारों के नाम तय हो जाएंगे।
सीएम से बैठक के बाद जारी होगा कार्निवल का शेड्यूल
नगर निगम ने दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवल के लिए कार्यक्रमों की सूची लगभग तैयार कर दी है। इसमें फैशन शो, बेबी शो, बुजुर्गों का फैशन शो, गायन प्रतियोगिता, पंजा लड़ाने, भार उठाने जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इनके अलावा सभी जिलों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। पुलिस और होमगार्ड बैंड भी प्रस्तुति देंगे। नगर निगम, जिला प्रशासन, भाषा एवं संस्कृति विभाग, पुलिस विभाग विंटर कार्निवल का आयोजन करेंगे। इसे लेकर इस हफ्ते मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक होनी है। इसके बाद ही कार्निवल का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।
स्टॉल के लिए 16 तक आवेदन
रिज के नए परिसर पर सजने वाले 50 स्टॉल के लिए कारोबारी अब 16 दिसंबर तक नगर निगम दफ्तर में आवेदन कर सकते हैं। इसी दिन स्टॉल का आवंटन भी होगा। निगम पदमदेव परिसर पर भी स्टॉल लगाएगा। यहां स्टॉल लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।