बाइक से शिमला आ रहे दो सगे भाई चिट्टे के साथ किए गिरफ्तार, पुलिस ने शोघी में लगाया था नाका

himachal news shimla police arrested two brothers with chitta

पुलिस ने पंजाब के मोहाली के रहने वाले दो सगे भाइयों को 12.280 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देर रात शोघी क्षेत्र में नाके के दौरान यह कार्रवाई अमल में लाई है।

मोटरसाइकिल पर शिमला आ रहे थे
पुलिस ने आरोपियों को उस समय पकड़ा जब वह मोटरसाइकिल पर चिट्टा लेकर शिमला की ओर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने शोघी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एनएच-05 पर गश्त और यातायात जांच अभियान चलाया था।

12.280 ग्राम चिट्टा बरामद
इस दौरान पुलिस ने चंडीगढ़ की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को नियमित जांच के लिए रुकवाया। इसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने जांच की तो उनके कब्जे से 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह (28) और मंदीप सिंह (34) निवासी मोहाली पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने बालूगंज थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस कर गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी शिमला ने की ये अपील
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह नशे के कारोबार के बारे में सूचना पुलिस को दें। इनके सहयोग से ही नशा तस्करी को रोका जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *