कोयले की गैस लगने से तीन कारपेंटरों की मौत, कमरे में जला रखी थी अंगीठी

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ग्राम पंचायत अंहेच के रिहूं गांव में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों कारपेंटर का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कोयले की अंगीठी से गैस लगना बताया जा रहा है। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

युवकों की पहचान अरबाज, सुरेश और सूरज के रूप में हुई है। अरबाज और सुरेश उत्तरप्रदेश के बांस गांव (रामपुर) के रहने वाले थे। जबकि सूरज अशोकपुर पट्टी, बिलासपुर यूपी का निवासी था। तीनों इन दिनों रिहूं गांव में ही काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक मौका के निरीक्षण में सामने आया कि युवकों ने कमरे में एक टिन में ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैस लगने से युवकों की मौत हुई है।

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस लगना मौत का कारण लग रह है। मौके पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया था और साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस हर पहलु को देखकर जांच कर रही है।

अलाव और अंगीठी जलाते वक्त बरतें सावधानी
अगर अलाव या अंगीठी जला रहे हैं जो कमरे का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह खोल दें, ताकि धुंआ निकल जाए। जब आग का धुंआ पूरी तरह निकल जाए तभी उसे कमरे के अंदर रखें। कभी भी अंगीठी को कमरे में जलाकर न सोएं। यह ध्यान रखें कमरे के अंदर कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *