बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज लंबे अवकाश के बाद मंगलवार को बद्दी में ड्यूटी ज्वाइन कर सकती हैं। एसपी अफरोज ने सोमवार को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट की। हालांकि, उनके छुट्टी पर जाने से सरकार ने विनोद धीमान को कार्यकारी पुलिस अधीक्षक लगाया है।
जानकारी के अनुसार बीते 6 नवंबर को पुलिस अधीक्षक शिमला गईं थीं। वहां से उसी दिन वापस बद्दी पहुंचीं और अपने गांव मुरादाबाद के कुरंदकी में मां के साथ चली गईं थीं। उन्होंने अपना बद्दी स्थित आवास भी खाली कर दिया था। उसके बाद चार बार एक-एक सप्ताह का अवकाश बढ़ाया। सोमवार को इल्मा अफरोज को शिमला पुलिस मुख्यालय कार्यालय में पहुंचीं। सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वापस बद्दी आने को तैयार हो गई हैं और मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल सकती हैं।