विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर शुक्रवार से रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 52443 सुबह 8:05 बजे कालका से रवाना हुई। यह ट्रेन करीब 10:45 बजे सोलन पहुंची। यहां पर 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन शिमला की ओर रवाना हुई। ये ट्रेन दोपहर 1:35 बजे शिमला पहुंचेगी। अप में ट्रेन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, समरहिल में स्टॉपेज रहेंगे। जबकि कैथलीघाट में एक ट्रेन की क्रॉसिंग के कारण ठहराव दिया गया है।
52444 नंबर ट्रेन शाम को 4:50 बजे शिमला से कालका की ओर रवाना होगी। डाउन में समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग, धर्मपुर में ठहराव करते हुए यह ट्रेन रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी।
रेलवे बोर्ड के सोलन स्टेशन के अधीक्षक दिनेश शर्मा ने कहा कि क्रिसमस व नववर्ष को लेकर होलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। ये ट्रेन एक दिन में अप व डाउन करेगी। पर्यटकों को देखते हुए ट्रेन चलाई गई है। 28 फरवरी तक ट्रेन लगातार चलेगी।
यह रहेगा किराया
ट्रेन के दो जनरल डिब्बे में किराया 75 रुपये तय किया गया है। इसी तरह पर्यटक के दो डिब्बों में किराया 945, फर्स्ट क्लास के दो डिब्बों में 790 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।
टॉय ट्रेन है सैलानियों की पहली पसंद
साल की बची छुट्टियां, क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए सैलानियों का कालका से शिमला के लिए आवागमन शुरू हो गया है। सैलानियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि हर साल हजारों की संख्या में सैलानी क्रिसमस और नए साल पर शिमला पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क मार्ग की अपेक्षा टॉय ट्रेन सैलानियों की पहली पसंद है, क्योंकि घुमावदार पहाड़ों के बीच से जब टॉय ट्रेन गुजरती है तो नजारा देखने लायक होता है।