युवाओं को नाैकरी देने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे भाजपा विधायक

 

BJP MLAs sit on dharna in the assembly premises demanding jobs for the youth

युवाओं को नौकरियां देने की मांग को लेकर भाजपा विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में तपोवन विधानसभा परिसर में मार्च किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शीत सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल ने इसके बाद विधानसभा के गेट संख्या एक के सामने धरना दिया। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन के बाहर विपक्ष ने रोजगार, गेस्ट टीचर पॉलिसी, करुणामूलक आधार पर नौकरियां, पांच लाख नौकरियां का प्रबंध, निकाले गए आउटसोर्स कर्मियों को बहाल करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने इस दाैरान हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।

 गतिरोध टूटा, आज तीसरे दिन शुरू हो पाया प्रश्नकाल
वहीं शुक्रवार को गतिरोध टूटा और तीसरे दिन प्रश्नकाल शुरू हो पाया।  सीएम ने कहा कि आम और गरीब लोगों के 133 टेस्ट निशुल्क होंगे। कहा कि प्रदेश में हेल्थ सेक्टर निचले स्तर पर है, विपक्ष का सहयोग रहा तो पटरी पर लाएंगे। सरकारी अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट की सुविधा नहीं मिलने का प्रश्न भाजपा विधायक दीपराज उठाया ने उठाया।  वहीं, आज पिछले दिनों के दाैरान सदन में रखे एक दर्जन से अधिक विधेयक पारित किए जाएंगे। सात वित्त विधेयकों सहित सात अन्य विधेयकों का भी पारण होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *